एलोपेथी में आर्थराइटिस रोग का क्योर नहीं है। जोड़ों को हील करने या जोड़ों में जमा टॉक्सिन्स को निकालने का प्रावधान नहीं है। डॉक्टर्स रोगी को एनाल्जेसिक और एंटी-इनफ्लेमेट्री दवा, विटामिन डी-3, कैल्सियम और फिजियोथैरेपी देता है। दर्द और जकड़न में थोड़ी राहत मिलती है लेकिन बीमारी बढ़ती रहती है। और डॉक्टर धीरे-धीरे मरीज को जॉइंट रिप्लेसमेंट के लिए तैयार कर लेता है। जोड़ों के रोग में अलसी, अलसी तेल, वाइल्ड ऑरिगानो तेल और जॉइंट क्लिंजिंग आदि बड़े चमत्कारी इलाज हैं।
10 Jan, 21
Respected Dr. Verma sahab,
You doing great service for our country, I have just donated by QR system. It was very easy. Thanks.
Manohar Lal
Jaipur
अलसी की माया से सुंदर बने काया
से संबंधित पोस्ट
अलसी के तेल का बहुत बड़ा चमत्कार
दोस्तों यह अमृता साहू है इसकी उम्र साढ़े पांच साल है, यह सही मायने में फ्लेक्स गर्ल है। इसके फादर अजय साहू और मम्मी माही पुणे में रहते हैं और मेरे निरंतर संपर्क में रहते हैं। जब माही प्रेग्नेंट थी तब मैंने उसे कहा था कि तुम अलसी के तेल का सेवन करो ताकि तुम्हारा चाइल्ड बहुत हैल्दी और बुद्धिमान पैदा हो और उसने मेरी बात को माना।
जब यह पैदा हुई थी तब इसके बाल देख कर पूरे हॉस्पिटल वाले दंग थे कि इसके बाल कितने घने कितने काले हैं। मैंने माही को तब कहा था कि बहुत बुद्धिमान लड़की बनने वाली है और आज माही ने मुझे एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें आप देखेंगे कि अमृता मैथ्स के सवालों का कितनी जल्दी जल्दी सही जवाब दे रही है। यह देखकर आप भी दंग रह जाएंगे। यह मैया के तेल के अलसी के चमत्कार हैं।