अलसी से वात, पित्त, कफ सभी विकारों का इलाज होता है। इस औषधि को नवरात्रि में माता स्कंदमाता को चढ़ाने से मौसमी बीमारियां नहीं होती। साथ ही स्कंदमाता की आराधना के फल स्वरूप मन को शांति मिलती है। मोक्ष के द्वार खोलने वाली माता परम सुखदायी है। माँ अपने भक्तों की समस्त इच्छाओं की पूर्ति करती है।
अलसी के संबंध में शास्त्रों में कहा गया है.

अलसी नीलपुष्पी पावर्तती स्यादुमा क्षुमा।
अलसी मधुरा तिक्ता स्त्रिग्धापाके कदुर्गरु:।।
उष्णा दृष शुक वातन्धी कफ पित्त विनाशिनी।

अर्थात् वात, पित्त, कफ जैसी बीमारियों से पीडि़त व्यक्ति को स्कंदमाता की पूजा करनी चाहिए और माता को अलसी चढ़ाकर प्रसाद में रूप में ग्रहण करना चाहिए। प्रस्तुत है अलसी मां की आरती …..

अलसी वंदना
आरती अलसी मैया की
शशिधर रूप दुलारी की ।।
स्वास्थ्य की देवी कहलाती
भक्त की पीड़ा हर लेती
मोक्ष के द्वार खोल देती
शत्रु हो त्रस्त
रोग हो ध्वस्त
देह हो स्वस्थ
दयामयी अनुरागिनी की
शशिधर रूप दुलारी की ।।
त्वचा में लाये कोमलता
कनक जैसी हो सुन्दरता
छलकता यौवन का सोता
बदन में महक
केश में चमक
मुखाकृतिें दमक
मोहिनी नील कुमारी की
शशिधर रूप दुलारी की ।।
तुम्हीं हो करुणा का सागर
कृपा से भर दो तुम गागर
धन्य हो जाऊँ मैं पाकर
तू देती शक्ति
करूँ मैं भक्ति
दिला दे मुक्ति
उज्ज्वला मनोहारिणी की
शशिधर रूप दुलारी की ।।
ज्ञान और बुद्धि का वर दो
तेज और प्रतिभा से भर दो
ओम को दिव्य चक्षु दे दो
न जाऊं भटक
बिछाऊं पलक
दिखादे झलक
रुद्र प्रिय मतिवाहिनी की
शशिधर रूप दुलारी की ।।
क्रोध मद आलस को हरती
हृदय को खुशियों से भरती
चिरायु भक्तों को करती
मची है धूम
मन रहा घूम
भक्त रहे झूम
स्कंद मां पालनहारी की
शशिधर रूप दुलारी की ।।

हम अलसी मां का एक विशाल मंदिर बनवाने जा रहे हैं। इस महान कार्य में आप भी अपना यथासंभव योगदान करें। अपनी सहयोग राशि देने के लिए हरे Pay Now बटन को दबाएं।
अभी दान करें – उषा वर्मा, ट्रेज़रार, बडविग वेलनेस


8 thoughts on “अलसी मां की आरती”

  1. Radhey Shyam

    डॉ ओ पी वर्मा सर
    आप बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं और इस सामाजिक यज्ञ में मेरी ओर से एक छोटी सी आहुति दे रहा हूँ और आगे भी सदैव देता रहूँगा।
    राधेश्याम गोचर
    7976279970

  2. Amit Jain

    Thanks to Amit Jain CEO of Vegcure Ranchi has made a donation to our Budwig Wellness.
    Vegcure is an initiative to provide 100% Veg/Vegan Alternative Medicines to the Vegetarians and Vegans who are compelled to consume Non-Veg Medicines and Gelatin Capsules.
    SRI KALPATARU ORGANICS
    1st Floor, Sri Ram Complex,
    Near Sarjana Chowk,
    Main Road, Ranchi – 834001
    WhatsApp No.: 7360041008
    E-mail : vegcure@gmail.com
    Click to visit VegCure.in

  3. Dr. Nilay

    Thanks to Dr Nilay Kahraman Ozturk and her Mom Phone +90 506 401 86 61 from Gelibolu, Turkey for her donation. Budwig Wellness is overwhelmed by her…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *