previous arrow
next arrow
PlayPause
Shadow
Slider

बडविग विजय रथ यात्रा

दोस्तों, मैं बड़बिग वैलनेस कोटा से डॉ. ओम प्रकाश वर्मा हूं। मैं पिछले वर्ष भगवान जगन्नाथ जी के दर्शन करने ओडीशा आया था। मैंने उनसे बहुत गहरा जुड़ाव महसूस किया। मुझे ऐसा लग रहा था जिसे भगवान ने मुझे अपनी शरण में ले लिया हो। ऐसा दिव्य अनुभव मुझे जीवन में पहली बार हुआ था। मुझे ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे भगवान जगन्नाथ मुझे कह रहे हो कि हे पुत्र, तुझे यहां के लोगों को स्वास्थ्य की संजीवनी बूटी देने के लिए जल्दी ओडिशा आना पड़ेगा। और देखिए आज मैं आपके समक्ष हूं। मैं आपसे मिलने को बहुत उत्साहित और आतुर था।
आपके स्वस्थ और निरोगी जीवन के लिए, आपको दीर्घायु बनाने के लिए मेरे पिटारे में बहुत सारी संजीवनी बूटियां हैं और भरपूर ऊर्जावान इलेक्ट्रोन्स हैं।
मितरों, क्वांटम साइंस के यह गूढ़ रहस्य आपको कोई नहीं बताने वाला था, इसलिए मैं स्वयं आया हूं। यह सेमिनार स्वास्थ्य और जीवन शैली के बारे में आपकी सोच हमेशा के लिए बदल देगा। आने वाले सालों में आप लाखों रुपए मेडिकल बिल्स के रूप में बचा पाएंगे।
दोस्तों पिछले वर्ष भगवान जगन्नाथ ने मुझे श्री जानकी बल्लभ पटनायक जी से मिलवाया था। पटनायक जी मुझे भगवान के दूत के रूप में मिले। यह बहुत सरल, दयालु, सेवाभावी, मिलनसार, बुद्धिमान, कर्मठ और दूरदर्शी व्यक्तित्व के स्वामी हैं। इनकी प्रशंसा के लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं हैं। ऐसे व्यक्ति तो सतयुग में पैदा हो होते थे। इन से भी दो कदम आगे हैं हमारी भाभी भानु लता जी, जो हर कदम पर इनके साथ हैं और इनके जीवन की गाड़ी को बड़ी अच्छी तरीके से ड्राइव कर रही है। यह सेमिनार इनके अथक प्रयासों का ही परिणाम है। इस को सफल बनाने के लिए इन्होंने तन मन और धन को खुले हाथों से खर्च किया। मैं तहे दिल से इनका आभारी हूं और आजीवन रहूंगा।

Videos in this slider
Budwig Vijay Rath Yatra बडविग विजय रथ यात्रा
Science of Budwig Protocol in Hindi बडविग का विज्ञान
On Awareness of Flax seed
Sauerkraut Making in Hindi
Flax seed – Miracle treatment for Diabetes type 2
Budwig Protocol Science Webinar in English
Play
Play
Play
Play
Play
Play
previous arrow
next arrow
Slider

2 thoughts on “Budwig Vijay Rath Yatra”

  1. बडविग कि यह विजय रथयात्रा मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण थी परन्तु कुछ निजी कारणों से वह इस रथयात्रा का हिस्सा नहीं बन पाया जैसा कि डॉ वर्मा साहब ने कहा कि बडविग डाइट 1 सम्पूर्ण आहार है एवं विभिन्न प्रकार की जीवन शैली से जुड़े रोगों से मुक्ति दिलाती है माँ बडविग द्वारा विकसित की गई यह डाइट वास्तव में विभिन्न प्रकार के जटिल रोगों से मुक्ति दिलाती है मैं सभी उड़ीसावासियों भुवनेश्वर के गणमान्य व्यक्तियों का बहुत बहुत आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने इस सेमिनार का आयोजन किया एवं एवं बडविग डाइट की असली ताकत को पहचाना थैंक्यू डॉ वर्मा साहब एवं डॉ . पटनायक साहब . बहुत बहुत धन्यवाद चंदेल साहब एवं परिवार . आपका अपना मोहित चतुर्वेदी जयपुर

    1. शुक्रिया मोहित जी हमने आपको बहुत मिस किया। – ओम

      गाज़ियाबाद के मेरे प्यारे दोस्तों,
      25 फरवरी को मुझे आपके सामने अपने विचार रखने का अवसर मिला। आपकी ऊर्जा देख कर आपसे मिलकर मैं बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ। गाजियाबाद की सोच बहुत विकसित और दूरदर्शी है। अब यह योगी आदित्यनाथ का गाजियाबाद है, प्रेम के गीत गाने वाले कुमार विश्वास का गाजियाबाद है, लोगों के तन और मन को निर्मल और स्वच्छ बना रहे शीतल और सौम्य यशपाल गुप्ता का गाजियाबाद है, सरल हृदय, मिलनसार और निर्मल मन के स्वामी रमेश जी तो गाजियाबाद के प्राणेश हैं, असहाय और पीड़ित लोगों की मदद के लिए तत्पर लेडीज क्लब का गाज़ियाबाद है, यह डॉ. पी.के.वर्मा का आधुनिक गाज़ियाबाद है, जिनके जीवन का मिशन स्वस्थ भारत है, यह कैंसर रोगियों की सहायता को सदैव तैयार सुरेश कुमार जी का गाज़ियाबाद है। गाजियाबाद को मैंने यशपाल जी की नजर से देखा है। मन को ललचाती लजीज बेडमी पुरी की स्मृति मेरे दिल से जाती नहीं है। यहां का दर्शनीय मोहन नगर मंदिर और आधुनिक शिप्रा माल मेरी मेमोरी में सेव हो चुका है।
      हम सब मिलकर गाजियाबाद को कैंसरमुक्त और स्वस्थ नगर बनाने जा रहे हैं, जिसकीं नींव 25 फरवरी को रख दी गई है। अब हम यहाँ के हर कैंसर रोगी को बडविग प्रोटोकोल से ठीक कर देंगे…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *