18 मार्च, 2018 लखनऊ –  Full day workshop on Budwig Protocol

श्री ए.बी.अग्रवाल साहब ने इस सेमीनार का आयोजन गोमती नगर लखनऊ में स्थित केनरा बैंक के गेस्ट हाउस में किया। यह दिनभर का कार्यक्रम था, जिसमें मैंने विस्तार से बडविग प्रोटोकोल  पर चर्चा की, हर बिंदु को समझाया। इस कार्यक्रम में दूर-दूर से कई कैंसर के रोगी भी उपस्थित हुए थे।  लखनऊ के प्रबुद्ध श्रोताओं के साथ बडविग प्रोटोकोल पर परिचर्चा करना मुझे बहुत अच्छा लगा। इसकी गूँज बहुत दूर-दूर तक जाएगी। जब मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का संकल्प लिया है तो हमें लगा कि उत्तर प्रदेश को कैंसर-मुक्त प्रदेश बनाने के लिए हर संभव प्रयत्न करना चाहिए। इस दिशा में यह सेमीनार हमारा पहला कदम है। अब उत्तर प्रदेश को कैंसर-मुक्त प्रदेश बनने से कोई नहीं रोक पाएगा। दुनिया कैंसर से डरती है, अब कैंसर उत्तर प्रदेश से डरेगा, आपसे डरेगा। इस सेमीनार को सफल बनाने में एच के अग्रवाल साहब, मोहित चतुर्वेदी, अनिल, धर्मेंद्र तथा आपके अन्य साथियों ने कोई कमी नहीं छोड़ी। मोहित ने सबको कॉटेज चीज और लज़ीज ओमखंड बनाना खिलाया। मेरी पत्नी ऊषा और बहन उर्मिला ने बड़ी मेहनत से हमारे लिए अलसी के स्वादिष्ट अलसी भोग लड्डू, बिस्किट्स, अलसी की ब्रेड, सॉवरक्रॉट की कुकीज, और अलसी के मफिन्स बनाए। उन्हें बिग हैंड्स। शानदार बडविग फ्रैंडली लंच भी आयोजित किया गया था। प्रोफेसर डॉ बी एन सिंह साहब M.D., C.T.C., Former Director Homeopathy, UP Lucknow  ने हमारे लिए समय निकालकर हमें अनुग्रहीत किया है। अंत में ओ पी अग्रवाल साहब (रिटायर्ड एडीशनल कमिश्नर इनकम टेक्स) ने विपासना करवा कर दिनभर चले सेमीनार की थकावट चुटकियों में दूर कर दी। अंत में आप सभी का शुक्रिया अदा करता हूँ। – आपका ओम वर्मा
previous arrow
next arrow
previous arrownext arrow
Slider

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *